विद्यारंभ संस्कार एवं नवीन प्रवेश उत्सव
Schedule
Fri, 23 Jan, 2026 at 11:10 am
UTC+05:30Location
BASSI - Jaipur | Jaipur, RJ
Advertisement
� विद्यारंभ संस्कार हेतु निवेदन �आदरणीय अभिभावकगण,
सादर नमस्कार।
भारतीय संस्कृति में मनुष्य के 16 संस्कार माने गए हैं, जिनमें से एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्कार विद्यारंभ संस्कार है। इस संस्कार के माध्यम से बालक–बालिका के जीवन में शिक्षा का शुभ एवं संस्कारित आरंभ होता है।
आप सभी से सादर निवेदन है कि अपने 3 से 5 वर्ष आयु के भैया–बहनों का विद्यारंभ संस्कार अवश्य करवाएँ।
इस वर्ष 23 जनवरी, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। बसंत पंचमी जैसे शुभ दिन पर विद्या आरंभ करना अत्यंत मंगलकारी माना जाता है।
अतः आप अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार करवाकर नवीन प्रवेश भी सुनिश्चित करें तथा उन्हें संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सुदृढ़ आधार प्रदान करें।
आपकी सहभागिता से ही यह आयोजन सार्थक होगा।
सादर
श्री बलराम आदर्श विद्या मन्दिर बस्सी
Advertisement
Where is it happening?
BASSI - Jaipur, Bassi,Basi, Rajasthan, India, JaipurEvent Location & Nearby Stays:
Know what’s Happening Next — before everyone else does.













