उदगम सुर प्रभात
Schedule
Sun, 11 Jan, 2026 at 07:00 am
UTC+05:30Location
Pancheshwar Temple Raysan | Gandhinagar, GJ
Advertisement
"भोर के राग, सुरों के साथ..."भारतीय शास्त्रीय संगीत की अनमोल विरासत का संवर्धन और नई पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु *उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट* प्रस्तुत कर रहा है l
*'उदगम सुरप्रभात'*
एक ऐसी सुबह, जहाँ भारतीय शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय संगीत (Semi-Classical) के मधुर स्वर सीधे आपके हृदय को छुएंगे।
जब सूरज की पहली किरणें धरती को छुएंगी, गांधीनगर के प्रतिभावंत युवा कलाकार *श्री कंदर्प शुक्ल* सुबह के रागों (Morning Ragas) की दिव्य प्रस्तुति से आपके मन और हृदय को नई ऊर्जा और शांति से भर देंगे।
विशेष आकर्षण:
✨ युवा प्रतिभाओं का मंच (Young Artists Platform)
✨ सुबह के रागों की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक अनुभूति
✨ मन और आत्मा की शांति के लिए संगीत साधना
शास्त्रीय संगीत की इस अनमोल विरासत को सहेजने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के इस प्रयास में आपकी उपस्थिति हमारे लिए गौरव की बात होगी।
भारतीय शास्त्रीय संगीत का आत्म से आनंद उठाए l
Advertisement
Where is it happening?
Pancheshwar Temple Raysan, Gandhinagar, IndiaEvent Location & Nearby Stays:
Know what’s Happening Next — before everyone else does.









