Shri Radha Rani Parbhat Pheri Mandal Tapa
Schedule
Tue, 02 Dec, 2025 at 01:30 pm
UTC+05:30Location
Miller Ganj | Ludhiana, PB
Advertisement
श्री राधा रानी प्रभात फेरी मंडल तपा की ओर से आज तिथि 12/02/2025 दिन बुधवार की प्रभात फेरी 6,7,8,9, गली से होते हुए वापिस श्री पंचायती मंन्दिर में समाप्त की गई।मंडल के नवें बने सदस्य श्री ईश्वर गोयल बल्ला मौड. सुपुत्र स्वर्गवासी श्री लछमन दास गोयल और मंडल के सदस्य भुषन मिॅतल (लाङी) ने अपने भतीज माधव मिॅतल सुपुत्र श्री मनीश मिॅतल (नोनी) के जन्म दिन की खुशी में श्री राधा रानी सरकार और भगवान श्री श्याम सुंदर जी को प्रसाद लगाकर प्रसाद आयी हुई संगत में वितरत कर की श्री राधा रानी प्रभात फेरी मंडल की ओर से ईश्वर गोयल और माधव मिॅतल को जन्म दिन को शुभकामनाएं दी गई। राधे राधे
Advertisement
Where is it happening?
Miller Ganj, G.T. Road,Ludhiana, Punjab, IndiaEvent Location & Nearby Stays: