Playoffs Scenario

Schedule

Fri, 10 Oct, 2025 at 12:30 pm

UTC+05:30

Location

Gayatri Colony | Jodhpur, RJ

Advertisement
Cricket Updates
Rahul Yadav
Follow Us
Gujarat titans delhi capitals royal challengers bengaluru can qualify for IPL 2025 playoffs
Gujarat titans delhi capitals royal challengers bengaluru can qualify for IPL 2025 playoffs Photograph: (social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. आधे से भी अधिक सीजन खत्म हो गया है, जिसके बाद कुछ टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय लगने लगा है और कुछ टीमों का टॉप-4 में पहुंचना नामुमकिन हो गया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है.

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है. 12 अंक और +1.104 के नेट रन रेट के साथ ये टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है. इस सीजन गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गई है.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. दिल्ली भी 8 मैचों में से 6 मैच जीती है और 2 मैच हारी है. 12 अंकों के साथ वह +0.657 प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस टीम को कंसिस्टेंट परफॉर्म करने में मदद कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अंक तालिका में टॉप-3 में मौजूद हैं और इस टीम के पास भी 12 अंक हैं. RCB ने खेले गए 9 में से 6 मैच जीते हैं और +0.482 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. बेंगलुरु आधारित इस फ्रेंचाइजी को अभी लीग स्टेज पर अब तक 3 हार मिली है और तीनों ही उन्हें उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में मिली.

कौन सी होगी चौथी टीम?
गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 12-12 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय लग रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि चौथे नंबर पर कौन सी टीम आ सकती है और टॉप-4 में क्वालीफाई कर सकती है. अंक तालिका पर गौर करें, तो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 10-10 अंक हैं. ऐसे में ये टीमें बेहतर प्रदर्शन कर अंतिम-4 की दावेदारी पेश कर सकती हैं. हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि IPL 2025 में अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है.
Advertisement

Where is it happening?

Gayatri Colony, Jodhpur, India

Event Location & Nearby Stays:

Cricket Updates

Host or Publisher Cricket Updates

It's more fun with friends. Share with friends

Discover More Events in Jodhpur

Happy Diwali
Mon, 20 Oct at 12:00 am Happy Diwali

Gayatri Colony

DIWALI
Playoffs Scenario
Fri, 10 Oct at 12:30 pm Playoffs Scenario

Gayatri Colony

SPORTS

What's Happening Next in Jodhpur?

Discover Jodhpur Events