हिन्दू सम्मलेन - रेस कोर्स रोड, इंदौर
Schedule
Sun, 11 Jan, 2026 at 11:00 am
UTC+05:30Location
Race course Road , Indore, India 452001, Madhya Pradesh | Indore, MP
Advertisement
आज का समय हम हिंदुओं के लिए आत्मचिंतन का समय है। हमारा समाज संख्या में विशाल और परंपराओं से समृद्ध होते हुए भी जातीय, वर्ग एवं क्षेत्रीय भेदों के कारण अपनी संगठित शक्ति का पूर्ण उपयोग नहीं कर पा रहा है।इसका प्रभाव हमारी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और आने वाली पीढ़ियों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
इन्हीं परिस्थितियों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा, जहाँ हम मिलकर एकता, समरसता और संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे।
हिन्दू सम्मेलन की आवश्यकता
• जातीय, वर्गीय एवं क्षेत्रीय भेदों को समाप्त करने हेतु
• हिंदू समाज की एकता और संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए
• सांस्कृतिक मूल्यों, परंपराओं और संस्कारों के संरक्षण हेतु
• समाज में आपसी संवाद, सहभागिता और समरसता बढ़ाने के लिए
• युवाओं को अपनी संस्कृति और जीवन-मूल्यों से जोड़ने हेतु
समाधान की दिशा
• हम सब एक हैं की भावना के साथ संगठित सामाजिक प्रयास
• सभी परंपराओं एवं उपासना पद्धतियों का सम्मान
• सेवा, संस्कार और राष्ट्रभाव को सामाजिक जीवन का आधार बनाना
• युवाओं की सक्रिय सहभागिता हेतु सांस्कृतिक एवं वैचारिक कार्यक्रम
• समाज की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संवाद और संगठन
अशेष निमंत्रण
सम्माननीय बंधुवर,
आपको यह बताते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अपने क्षेत्र में सशक्त हिंदू राष्ट्र हेतु एक वृहद हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर आपकी एवं आपके परिवार की गरिमामयी उपस्थिति सादर अपेक्षित है।
आइए, हम सब मिलकर इस सामाजिक एकता के महाअभियान को सफल बनाएं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
दिनांक: 11 जनवरी 2026, रविवार
प्रातः 11:00 बजे – गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर 12:00 बजे – संत एवं समाज प्रमुखों का उद्बोधन
दोपहर 1:00 बजे से – सहभोज
कार्यक्रम स्थल
जीएमआईटीएस कॉलेज, कैंपस, इंदौर
Advertisement
Where is it happening?
Race course Road , Indore, India 452001, Madhya Pradesh, IndiaEvent Location & Nearby Stays:
Know what’s Happening Next — before everyone else does.










