हिन्दी हैं हम महोत्सव 2.0

Schedule

Sun, 15 Sep, 2024 at 05:00 pm

Location

Hansraj College | New Delhi, DL

Advertisement
उड़ान क्यों कहता है कि हिन्दी हैं हम ?
हिंदू धर्म के लिए फिर भी कुछ भारत देश के संस्थानों ने ज़िम्मेदारी उठाई हुई है किंतु हिन्दी की चिंता कम हो रही।
जी हाँ सही सुना !
मित्रों हिन्दी हिंदू अलग नहीं हैं ❌
किंतु आज हिन्दी में बात भी कम हो रही है और हिन्दी की बात भी कम हो रही है । किसी को तो कदम बढ़ाना होगा ?
इसी सोच के साथ उड़ान संस्था ने प्रण लिया है कि वो संस्था के प्रमुख विषयों में अब हिन्दी के इस विषय को सर्वोपरि रखेगी । इसलिए भव्य हिन्दी हैं हम महोत्सव 2.0 होने जा रहा है
: 15 सितंबर शाम 5 बजे से हंसराज कॉलेज, दिल्ली ।
इस भव्य महोत्सव में आपको देखने को मिलेंगी विभिन्न भारतीय कलाएँ, पूरे भारत वर्ष में विभिन्न कलाओं से जुड़े कलाकार, विश्व विख्यात कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, हिन्दी भाषा पर बनी डाक्यूमेंट्री, हिन्दी हैं हम अवार्ड, हिन्दी प्रश्नोत्तरी आदि ।
आप भी इस मुहिम से जुड़ सकते हैं ?
कॉल करें 9899263191, 9313411101
#मैंहिन्दीहूँ #हिन्दीहैंहम #हिन्दीसाहित्य
Advertisement

Where is it happening?

Hansraj College, UNIVERSITY OF DELHI,Delhi, India, New Delhi

Event Location & Nearby Stays:

Udaan Kala Ka Mahakumbh

Host or Publisher Udaan Kala Ka Mahakumbh

It's more fun with friends. Share with friends