महंगी शादी

Schedule

Sat, 05 Apr, 2025 at 05:30 am

UTC+05:30

Location

Ward 28 | Indore, MP

Advertisement
* . *महंगी शादी *बेटी होने पर पिता सेविंग शुरू कर देता है उसकी पढ़ाई के खर्चे से पाच गुना उसकी शादी me खर्च करता है ( रिसोर्ट मे शादियां)*
*नई सामाजिक बीमारी*

सामाजिक भवन अब उपयोग में नहीं लाए जाते हे,,,,
शादी समारोह हेतु यह सब बेकार हो चुके हैं
कुछ समय पहले तक शहर के अंदर मैरिज हॉल मैं शादियां होने की परंपरा चली परंतु वह दौर भी अब समाप्ति की ओर है!
अब शहर से दूर महंगे रिसोर्ट में शादीया होने लगी है!
शादी के 2 दिन पूर्व से ही ये रिसोर्ट बुक करा लिया जाते हैं और शादी वाला परिवार वहां शिफ्ट हो जाता है
आगंतुक और मेहमान सीधे वही आते हैं और वहीं से विदा हो जाते हैं।
जिसके पास चार पहिया वाहन है वही जा पाएगा,
दोपहिया वाहन वाले नहीं जा पाएंगे
बुलाने वाला भी यही स्टेटस चाहता है
और वह निमंत्रण भी उसी श्रेणी के अनुसार देता है
दो तीन तरह की श्रेणियां आजकल रखी जाने लगी है
किसको सिर्फ लेडीस संगीत में बुलाना है !
किसको सिर्फ रिसेप्शन में बुलाना है !
किसको कॉकटेल पार्टी में बुलाना है !
और किस वीआईपी परिवार को इन सभी कार्यक्रमों में बुलाना है!!
इस आमंत्रण में अपनापन की भावना खत्म हो चुकी है!
सिर्फ मतलब के व्यक्तियों को या परिवारों को आमंत्रित किया जाता है!!
महिला संगीत में पूरे परिवार को नाच गाना सिखाने के लिए महंगे कोरियोग्राफर 10-15 दिन ट्रेनिंग देते हैं!
मेहंदी लगाने के लिए आर्टिस्ट बुलाए जाने लगे हैं
मेहंदी में सभी को हरी ड्रेस पहनना अनिवार्य है जो नहीं पहनता है उसे हीन भावना से देखा जाता है लोअर केटेगरी का मानते हैं
फिर हल्दी की रस्म आती है
इसमें भी सभी को पीला कुर्ता पजामा पहनना अति आवश्यक है इसमें भी वही समस्या है जो नहीं पहनता है उसकी इज्जत कम होती है
इसके बाद वर निकासी होती है
इसमें अक्सर देखा जाता है जो पंडित को दक्षिणा देने में 1 घंटे डिस्कशन करते हैं
वह बारात प्रोसेशन में 5 से 10 हजार नाच गाने पर उड़ा देते हैं
एक नई परंपरा भी है बैंड वाले के पास जो गाड़ी रहती है उसमें सोमरस रखा जाता है बाराती बारी-बारी से उसके पास जाते हैं और अपना काम करके आते जाते हैं
इसके बाद रिसेप्शन स्टार्ट होता है
स्टेज पर वरमाला होती है पहले लड़की और लड़के वाले मिलकर हंसी मजाक करके वरमाला करवाते थे,,,,,, आजकल स्टेज पर कंडे के धुंए की धूनी छोड़ देते है
दूल्हा दुल्हन को अकेले छोड़ दिया जाता है
बाकी सब को दूर भगा दिया जाता है
और फिल्मी स्टाइल में स्लो मोशन में वह एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं
साथ ही नकली आतिशबाजी भी होती है
स्टेज के पास एक स्क्रीन लगा रहता है
उसमें प्रीवेडिंग सूट की वीडियो चलती रहती है
जिसमें यह बताया जाता है की शादी से पहले ही लड़की लड़के से मिल चुकी है और कितने अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पहन कर
कहीं चट्टान पर
कहीं बगीचे में
कहीं कुए पर
कहीं श्मशान में कहीं नकली फूलों के बीच
प्रत्येक परिवार अलग-अलग कमरे में ठहरते हैं
जिसके कारण दूरदराज से आए बरसों बाद रिश्तेदारों से मिलने की उत्सुकता कहीं खत्म सी हो गई है!!
क्योंकि सब अमीर हो गए हैं पैसे वाले हो गए हैं!
मेल मिलाप और आपसी स्नेह खत्म हो चुका है!
रस्म अदायगी पर मोबाइलो से बुलाये जाने पर कमरों से बाहर निकलते हैं !
सब अपने को एक दूसरे से रईस समझते हैं!
और यही अमीरीयत का दंभ उनके व्यवहार से भी झलकता है !
कहने को तो रिश्तेदार की शादी में आए हुए होते हैं
परंतु अहंकार उनको यहां भी नहीं छोड़ता !
वे अपना अधिकांश समय करीबियों से मिलने के बजाय अपने अपने कमरो में ही गुजार देते हैं!!
हमारी संस्कृति को दूषित करने का बीड़ा ऐसे ही अति संपन्न वर्ग ने अपने कंधों पर उठाए रखा है
मेरा अपने मध्यमवर्गीय समाज बंधुओं से अनुरोध है
आपका पैसा है , आपने कमाया है,
आपके घर खुशी का अवसर है खुशियां मनाएं,
पर किसी दूसरे की देखा देखी नही!
कर्ज लेकर अपने और परिवार के मान सम्मान को खत्म मत करिएगा!
जितनी आप में क्षमता है उसी के अनुसार खर्चा करिएगा
4 - 5 घंटे के रिसेप्शन में लोगों की जीवन भर की पूंजी लग जाती है !
दिखावे की इस सामाजिक बीमारी को अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित रहने दीजिए!
अपना दांपत्य जीवन सर उठा के, स्वाभिमान के साथ शुरू करिए और खुद को अपने परिवार और अपने समाज के लिए सार्थक बनाइए !
🙏 🙏🙏
*हरि ॐ😊*sanjay yadav
Advertisement

Where is it happening?

Ward 28, Indore, India

Event Location & Nearby Stays:

\u092f\u093e\u0926\u0935 \u0938\u094b\u0936\u0932 \u0915\u094d\u0932\u092c,\u0907\u0902\u0926\u094c\u0930

Host or Publisher यादव सोशल क्लब,इंदौर

It's more fun with friends. Share with friends

Discover More Events in Indore

sourav
Fri, 04 Apr, 2025 at 12:30 pm sourav

Ward 28

Arijit Singh in Indore
Sat, 05 Apr, 2025 at 06:00 pm Arijit Singh in Indore

Indore

CONCERTS MUSIC
TraWell Amigos:: Mandu, Maheshwar, Omkareshwar, Ujjain and Indore 2025
Thu, 10 Apr, 2025 at 09:00 pm TraWell Amigos:: Mandu, Maheshwar, Omkareshwar, Ujjain and Indore 2025

Mandu

TRIPS-ADVENTURES TREKKING
Mr Beeru Bhai 307
Sat, 12 Apr, 2025 at 09:44 pm Mr Beeru Bhai 307

Indore Sapno Ka Sahar

PREMIUM EXTERIORS & INTERIORS EXPO 2025
Fri, 18 Apr, 2025 at 10:00 am PREMIUM EXTERIORS & INTERIORS EXPO 2025

Labhganga Exhibition Center

BUSINESS EXHIBITIONS
Something GRAND
Sat, 19 Apr, 2025 at 12:00 am Something GRAND

Indore (M.P.)

Leh Ladakh: A Trip Of Lifetime
Sat, 19 Apr, 2025 at 11:00 am Leh Ladakh: A Trip Of Lifetime

Leh, Ladakh

TRIPS-ADVENTURES DRIVE-THRU

What's Happening Next in Indore?

Discover Indore Events