आगमन नव्यम्
Schedule
Sat Feb 15 2025 at 03:00 pm to 08:00 pm
UTC+05:30Location
Hindi Bhawan | New Delhi, DL
Advertisement
नए साल में आगमन की पहल "नव्यम्" इस साल आगमन का पहला आयोजन वैलेंटाइन डे के पास आयोजित होने जा रहा है तो शृंगार की प्राथमिकता रहेगी। इस आयोजन में आगमन टीम के सदस्यों के अलावा नए बने सदस्यों को भी कुछ जिम्मेदारी और अधिकार दिए जा रहे हैं, जिनके सहयोग से आगमन नयी बुलंदी हासिल करेगा।
जैसा कि सब जानते ही हैं कि हमारे आयोजनों में फॉर्म भरना एक आवश्यक प्रक्रिया है लेकिन इस बार ये सदस्य 3 कवियों के नाम प्रस्तावित कर सकते हैं जिन्हें फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन उनका अच्छा कवि होने के अलावा बेहतरीन इंसान होना जरूरी है। जल्द ही #आगमन_यारियाँ की रूपरेखा भी साझा की जाएगी।
जो भी #आगमन_नव्यम् में प्रतिभाग करना चाहते हैं वो निम्न फॉर्म भर दें-
https://forms.gle/P8oXSjeHVF16Vywj6
किसी भी अन्य जानकारी के लिए 7818005177 पर व्हात्सप्प करें।
#हम_आगमन_हैं
Advertisement
Where is it happening?
Hindi Bhawan, Mandi House, 11, Connaught Place, New Delhi 110001, India,Delhi, India, New DelhiEvent Location & Nearby Stays: