अष्टम् श्री श्याम अखाड़ा (2025)
Schedule
Sun, 21 Dec, 2025 at 11:00 am
UTC+05:30Location
Maharana Pratap Bhawan | Patna, BR
Advertisement
जय श्री श्याम प्रेमियोंआप को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि श्री श्याम प्रभु की असीम कृपा से
श्री खाटू श्याम सेना, पटना का अष्टम् वार्षिकोत्सव (11 घंटे की अखंड ज्योति एवं
भजन कीर्तन) पौष मास शुक्ल पक्ष प्रथम तिथि सम्वत् 2082 दिन रविवार
दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रभु इच्छा तक मनाया जायेगा।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु के अलौकिक श्रृंगार, भजनों एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है।
अतः सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि इस पुनित अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर श्री श्याम प्रभु के भजनों का रसपान कर अक्षय पुण्य के भागी बनें।
Advertisement
Where is it happening?
Maharana Pratap Bhawan, Patna, IndiaEvent Location & Nearby Stays:
Know what’s Happening Next — before everyone else does.








