MDA BOKARO
Schedule
Tue Dec 03 2024 at 05:30 am
UTC+05:30Location
Patna, Patna New City, Bihar, India | Patna, BR
Advertisement
*MDA 2024 की जन जागरूकता रैली को सिविल सर्जन बोकारो डॉ दिनेश कुमार एवं डॉ रेणु भारती DMO बोकारो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया**बोकारो जिले की लक्षित जनसंख्या 24 लाख 73 हजार 700 लोगों को 10 फरवरी को बूथ पर एवं 11 से 25 फरवरी घर-घर दवा खिलानी है - डॉ रेणु भारती DMO बोकारो*
*बोकारो मुक्त फाइलेरिया की जंग शुरू , अभियान 10 फरवरी से - डॉ रेणु भारती जिला मलेरिया पदाधिकारी बोकारो*
*सिविल सर्जन बोकारो डॉ दिनेश कुमार एवं डॉ रेणु भारती DMO बोकारो ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता के लिए जिले भर में रैली को रवाना किया*
*शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर डॉ रेणु भारती DMO बोकारो ने बताया कि लक्षित जनसंख्या बोकारो जिले में 25 लाख 29 हजार 921 लोगों को दवा खिलानी है जिसका 2 प्रतिशत 1 से 2 साल के बच्चों को सिर्फ एल्बेंडाजोल की खुराक देनी है इसलिए यह लक्षित जनसंख्या बोकारो की 24 लाख 73 हजार 700 लोगों की होगी जिन्हें फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक सामने खिलाई जाएगी डॉक्टर भारती ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत जिले में जन जागरूकता का कार्यक्रम तेज गति से चलाया जा रहा है प्रखंडों एवं गांव में टास्क फोर्स सहीया जलसहिया स्कूलों के प्रतिनिधियों स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा प्रशासक ग्राम गोष्टी हॉट बाजार भीड़ भाड़े वाले इलाकों में जन जागरूकता का कार्यक्रम उपरोक्त माध्यमों से चलाया जा रहा है जहां प्रशिक्षित दवा प्रशासकों द्वारा 10 फरवरी को बूथ एवं 11 से 25 फरवरी तक घूम-घूम कर फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा*
*मौके पर सिविल सर्जन बोकारो डॉक्टर दिनेश कुमार , डॉ रेणु भारती DMO बोकारो, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सहीया, अर्बन मलेरिया के कार्यकर्ता एनजीओ के प्रतिनिधि भीबीडी के कर्मी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य शामिल रहे*
Advertisement
Where is it happening?
Patna, Patna New City, Bihar, IndiaEvent Location & Nearby Stays: