Hum Toh Aise Hi Hain
Schedule
Sun Jun 11 2023 at 08:30 pm to 09:30 pm
Location
Scrapyard The Theatre | Ahmedabad, GJ
समन्वय थिएटर ग्रुप प्रस्तुत करते हैं...
नाटक "हम तो ऐसे ही हैं।"
लेखक :- मनीष जोशी ( बिस्मिल)
निर्देशक :- देवांग नायक
हर बार रंगमंच के कलाकार दूसरो के लिए नाटक खेलते हैं परंतु ये नाटक खास कर खुद कलाकार के लिए और कलाकार पर आधारित हैं । इस नाटक में कलाकार अपने आप को देखेंगे। यह नाटक उनके लिए है जो अपने बच्चों को कला के क्षेत्र में जाने से रोकते हैं। यह नाटक उनके लिए है जो रंगकर्मी निष्क्रिय हो चुके हैं शायद यह नाटक देख कर उन्हें फिर से जोश भर जाए। रंग कर्मों में आने वाले संघर्षों से आपको परिचित करवाने के साथ , अंत में यह भी सिखाता है कि हार मानने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। इस नाटक में एक कलाकार के संघर्ष को दिखाया गया है, संघर्ष अपने परिवार जनों से, संघर्ष इस समाज से, संघर्ष अपने आप से ।
तो देखना मत भुलएगा 11 जून रविवार
@scrapyard.theatre , पालडी, अहमदाबाद ।
हमे से सम्पर्क करने के लिएः-
+919574424680
+919724923035
Where is it happening?
Scrapyard The Theatre, Scrapyard The Theatre, 23 Gujarat Society, nr Redcross bloodbank, Paldi, Ahmedabad, IndiaINR 100.00