16 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह 2024
Schedule
Wed, 25 Dec, 2024 at 10:30 am
UTC+05:30Location
Jaipur PinkCity | Jaipur, RJ
Advertisement
*** 16 वॉ प्रतिभा सम्मान समारोह ***सभी समाज बंधुओ का सूचित किया जाता है कि जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक का परम्परागत आयोजन "प्रतिभा सम्मान समारोह" दिनांक 25 दिसंबर 2024, बुधवार को आयोजित किया जा रहा है |
सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि जयपुर नगर निगम के समाज के वे छात्र एवं छात्राए जिन्होंने कक्षा 8th में A एवं A+ grade, 10th एवं 12th में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये है वे सभी समारोह में आमंत्रित है। आवेदन पत्र 22 स्थानों से प्राप्त कर सकते है जो की नीचे बताई जा रही है।
आवेदन पत्र जांगिड़ विकास समिति के फेसबुक पेज "https://www.facebook.com/jvsdkf/" से भी डाउनलोड कर सकते है।
आवेदन पत्र भर कर वापस जमा करवाने की अंतिम तिथी 05 दिसंबर 2024 है। अतः शीघ्र आवेदन पत्र भरकर अपने निकट के कार्यालय में जमा करवा सकते है जहां से आपने आवेदन पत्र प्राप्त किये है।
Advertisement
Where is it happening?
Jaipur PinkCity, Jaipur, Rajasthan, IndiaEvent Location & Nearby Stays: